लखीमपुर-खीरी। माह फरवरी के प्रथम मंगलवार को बसंत
पंचमी अवकाश पड़ने के कारण जिलाधिकारी गौरव दयाल की अध्यक्षता मे निघासन तहसील मे
आयोजित होने वाला तहसील दिवस अब 05 फरवरी दिन बुद्धवार को निघासन आयोजित होगा।
जिसमे पुलिस
अधीक्षक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेगे। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी
विद्या शंकर सिंह की अध्यक्षता मे लखीमपुर मे तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा तथा
जनपद की अन्य तहसीलों मे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे तहसील दिवस का आयोजन किया
जायेगा।
डीएम ने
निर्देशित किया है कि समस्त विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जन शिकायतों
केे निस्तारण हेतु उपस्थित दर्ज कराना सुनिश्चित करें जिससे जन शिकायतों का
निस्तारण प्रभावी ढंग से किया जा सके।
إرسال تعليق