लखीमपुर-खीरी। बजाज हिन्दुस्थान चीनी मिल खंभारखेड़ा परिसर में भगवान
तिरूपति बाला जी व अन्य देवगणों की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित
हुआ।
जिसमे प्रदीप पारख ने सपत्नीक
मुख्य यजमान के रूप में बैठकर महाभिषेक, जलाभिषेक, वास्तुपूजा व हवन आदि कराया।
इसमें सभी देवगणों की पूजा अर्चना करने के लिये गुजरात से आये पण्डित मुकेश भाई ने
अपने 13 सहयोगियों सहित पूजन-अर्चन कर जाप कराया। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के
उपरान्त भण्डारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी संभ्रान्त नागरिक व
गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस दौरान यूनिट हेड संजय त्रिपाठी, इन्जी.हेड चन्द्रवीर सिंह, प्रोडक्शन
हेड आर.के तिवारी, केन हेड सुबोध गुप्ता तथा पावर प्रोजक्ट यूनिट हेड नीरज
श्रीवास्तव, डिस्टलरी यूनिट हेड चन्द्रेश कुमार दुबे तथा एचआर हेड आशीष गुप्ता
सहित चीनी मिल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
إرسال تعليق