सबसे अधिक विकास कराकर क्षेत्र मे बनाना है नया इतिहास : अजय मिश्र





लखीमपुर-खीरी। जनपद की विधानसभा निघासन क्षेत्र के भाजपा विधायक अजय मिश्र टेनी ने विधायक निधि द्वारा बनवाये गये रपटापुल, आरसीसी रोड़ तथा विद्युतीकरण का लोकार्पण किया।

 इस मौके पर भाजपा विधायक श्री मिश्र ने क्षेत्र मे कराए गए विकास कार्यों के बारे में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को कार्याें की जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय मिश्र टेनी ने क्षेत्र के ग्राम बैरिया पहुंचकर वहां पर निधि से बनाए गए रपटापुल का लोकार्पण किया। जिसके बाद उन्होने उसी गांव में हुए विद्युतीकरण का बटन जलाकर पूरे गांव को प्रकाशमय कर दिया। इस मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा मे बोलते हुए श्री मिश्र ने कहा कि पूरे विधान सभा क्षेत्र को मुख्य मार्ग से जोडऩे का काम किया जा रहा है।

करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में रपटापुल तथा पुलियों का निर्माण कराकर मुख्य मार्गों से जोड़ा गया है। पांच सालों में क्षेत्र मे सबसे अधिक विकास कार्य कराकर इस विधान सभा के लिए नया इतिहास बनाना है। उन्होने कहा कि विधायक बनने के बाद चार दर्जन से अधिक गांवों में विधुतीकरण कराया गया है। साठ गांवों में विधुतीकरण का प्रस्ताव भी पास हो चुका है। इन गांवों में आजादी के बाद से बिजली नहीं पहुंची थी।

इस अवसर पर डीपी मौर्य, महेश गुप्ता, वीके मिश्रा, संगम लाल, नगेंद्र सिंह, कुलदीप मिश्रा, प्रेम कुमार, हामिद अहमद, आरपी मौर्य, लखपति पांडे, रामकिशोर, प्रेम जायसवाल, मनोज, रामचंद्र, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم