अधिकतम अंक हासिल करने का तरीका बतायेंगे कानपुर व लखनऊ वि0वि0 के प्रवक्ता





लखीमपुर-खीरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आगामी अट्ठाइस फरवरी को शहर के बेहजम रोड स्थित एक गेस्ट हाउस मे छात्र छात्राओं को परीक्षाओं व मूल्यांकन सम्बन्धी जानकारी दिये जाने के लिए कानपुर विश्वविद्यालय व लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता पधार रहे हैं।

कानपुर व लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ताओं द्वारा छात्र छात्राओं को परीक्षाओं मे प्रश्न हल करने तथा अधिकतम अंक हासिल करने के तरीकों के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी जायेगी। यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सूर्यान्श गुप्ता ने बताया कि अक्सर परीक्षाओं मे छात्र छात्राओं द्वारा पूरा प्रश्न पत्र सही सही लिखे जाने के बावजूद उन्हें उनकी मेहनत के मुताबिक अंक नहीं हासिल होते है।

विद्यार्थी परिषद द्वारा आगामी 28 फरवरी को कानपुर व लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ताओं को बुलाया गया है जो छात्र छात्राओं को परीक्षाओं मे प्रश्न पत्र हल करने तथा अधिकतम अंक प्राप्त करने का तरीका बतायेंगे। जिला संयोजक ने सभी छात्र छात्राओं से कार्यक्रम मे पहंुचकर लाभ उठाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post