वीरता के लिए एस0पी0 खीरी को मिला राष्ट्रपति पदक





लखीमपुर-खीरी। लखनऊ के राजभवन में जनपद खीरी के पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह को महामहिम राज्यपाल बीएल जोषी ने वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक से अलंकृत किया।

वह देष में 36 वें पी पीएमजी पाने वाले पुलिस अधिकारी हैं। 2005 बैच के आई पी एस सत्येन्द्र कुमार सिंह जनपद खीरी में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात रह चुके हैं। श्री सिंह जब एसटीएफ के प्रभारी थे तब उन्होंने 17/05/2008 को जनपद जालौन में कुख्यात अपराधी छोटे लला उर्फ सज्जन सिंह परिहार उर्फ बुद्व सिंह परिहार को चम्बल नदी के पास पुलिस मुठभेड़ मेें मार गिराया था।

 एसटीएफ ने 2003 में निर्भय गूजर को मार गिराया था। उसके बाद से निर्भय गूजर गिरोह की कमान लला यानी बुद्व सिंह परिहार के हाथ आ गयी थी। सारे गैंग के सदस्यांे सहित मय असलहे व अन्य सामान के परिहार गैंग लीडर बन गया। यहां तक कि उसकी प्रेमिका सीमा परिहार को उठा ले गया था। इसी दौरान थाना रमपुरवा जनपद जालौन में बुद्व सिंह परिहार उर्फ छोटे लला ने पूरे पंचायत के सामने दिन में 12 बजे तीन पंडितों कों जला कर मार डाला था।

इस जघन्य हत्याकाण्ड में बुद्व सिंह परिहार उर्फ छोटे लला को फांसी की सजा हुई थी लेकिन वह दीवार फांद कर जिला जेल जालौन से भाग निकला था, उस पर सरकार ने 2 लाख रूपये का इनाम रखा था वह पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया था जिसे सत्येन्द्र कुमार सिंह व उनकी जाबाज टीम ने अदम्य षौर्य व साहस का परिचय देते हुए चम्बल के बीहड़ों में मार गिराया था।

बीते सात वर्षांे से राज भवन में मेडल वितरण समारोह नही हुआ था इस कारण यह मेडल श्री सिंह को 6 वर्ष विलम्ब से मिला। आज उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post