मामूली विवाद मे अधिवक्ता ने मारी अधिवक्ता को गोली





लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र मे मामलूी विवाद को लेकर एक युवक ने अधिवक्ता को गोली मार दी।

गोली लगने से घायल अधिवक्ता को चिकित्सकों ने समुचित इलाज हेतु लखनऊ रेफर किया है। आज रविवार होेने के कारण सिविल कोर्ट मे छुट्टी थी लेकिन कुछ अधिवक्ता छुट्टी वाले दिन भी कोर्ट जाते हैं। बताया जा रहा है कि सिविल कोर्ट परिसर मे कुछ अधिवक्ता ताश खेल रहे थे, इसी बीच अधिवक्ता अजय दत्त का साथी अधिवक्ता आदेश कुमार बाजपेई से विवाद हो गया।

देखते ही देखते छोटे से विवाद ने इतना बड़ा रुप ले लिया कि आदेश ने अपने लाइसेंसी असलहे से अजय दत्त को गोली मार दी जो उसके पेट मे लगी और फरार हो गया। आनन फानन मे साथियों ने उसे जिला चिकित्सालय पहंुचाया जहां अजय की गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे समुचित इलाज हेतु लखनऊ रेफर किया है।

घटना के बाबत जानकारी लेने पर शहर कोतवाल नन्द जी यादव ने बताया कि घायल के मामा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, पुलिस जोर शोर से आरोपी की तलाश कर रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post