फुटपाथ बाजार बनी परेशानी का सबब





लखीमपुर-खीरी। जनपद के गोला गोकर्णनाथ नगर में बुधवार को लगने वाली फुटपाथ बाजार राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है।

बताते चले कि बुधवार को साप्ताहिक बंदी के दिन नगर के व्यापारियों ने एक नायाब तरीका निकाला है जिसमें मुख्य बाजार के लोग साप्ताहिक बंदी के दिन अपनी दुकानों को बंद कर दुकानों के सामने मेला मैदान या अन्य व्यापारियों को फुटपाथ का किराया लेकर उन्हे बुधवार को दुकान लगाने की अनुमति दे देते है।

 नतीजा यह है कि व्यापारी नगर की जनता व यातायात व्यवस्था का ख्याल न कर नगर पालिका अर्थात जनता की जमीन पर अतिक्रमण कर अपनी दुकानें लगाकर यातायात व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाते नजर आते है। दिलचस्प पहलू यह है कि इस सम्बन्ध में जिम्मेदार अधिकारी भी सब कुछ जानते हुए मौन धारण कर निष्क्रियता का परिचय देते नजर आते है। जिससे बुधवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो जाती है और दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post