एबीवीपी ने आईटीआई मे लगाया मतदाता पंजीकरण शिविर





लखीमपुर-खीरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजापुर मे एक मतदाता पंजीकरण शिविर लगाया गया।

 जिसमे विद्यार्थियों को वोट के अधिकार के बारे मे जानकारी दी गई। शिविर मे विद्यार्थियों से अपील की गई कि राष्ट्रीय निर्माण मे सहभागिता के लिए वोटर बनें और राष्ट्र के लिए मतदान करके लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत बनायें।

इसी क्रम मे जिला संगठन मंत्री मानस भूषण राम त्रिपाठी ने विद्यार्थियों से वोटर बनने के लिए आवाहन किया। शिविर मे प्रमुख रुप से अमोघ वर्मा, सौरभ दुबे, समेत विद्यालय के सैकड़ों छात्र, गुरुजन व कर्मचारीगण तथा परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Post a Comment

أحدث أقدم