बारावफात पर निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी





लखीमपुर-खीरी। बारावफात के अवसर पर जनपद भर मे हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा जुलूसे मोहम्मदी में शिरकत की गई।

 इसी क्रम मे जनपद के सिगाही कस्बे मे इसको लेकर लोग कस्बे के भडौरा मस्जिद पहुंचे। यहां पर बरकाती कमेटी की अगुवाई में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत करते हुए कस्बे के बाजार रोड होते हुये बस स्टेन्ड से झाला उसके बाद सिंगाही रोड से होते हुए सिंगाही़ स्थित भडौरा मस्जिद पहुंचे। इस दौरान जुलूस के आगे घोडों पर सवार घुड़सवार चल रहे थे। उसके पीछे मजहब का झंडा लेकर जायरीन चल रहे थे।

जुलूस को दुरूस्त करने के लिए बरकाती कमेटी के तालिब हाफिज फारूक अहमद कैयूम हलवाइ सिददीक अफताब अमीनुददीन नूर मो गौसी आदि लोग लगे थे। नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन कयूम ने कार्यक्रम में भाग लिया। सैकडों की संख्या में चार पहिया वाहन से तमाम अकीदमंदों के चलने से कस्बे में घंटो की जाम की स्थित बनी रही। तालिब पैन्टर जुलूसेमोहम्मदी में अल्लाह मोहम्मद के नारे लगा रहे थे। इस दौरान थाना प्रभारी आर के गोतम के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم