लखीमपुर-खीरी। बारावफात के अवसर पर जनपद भर मे हजारों की संख्या में
मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा जुलूसे मोहम्मदी में शिरकत की गई।
इसी क्रम मे जनपद के सिगाही कस्बे
मे इसको लेकर लोग कस्बे के भडौरा मस्जिद पहुंचे। यहां पर बरकाती कमेटी की अगुवाई
में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत करते हुए कस्बे के बाजार रोड होते हुये
बस स्टेन्ड से झाला उसके बाद सिंगाही रोड से होते हुए सिंगाही़ स्थित भडौरा मस्जिद
पहुंचे। इस दौरान जुलूस के आगे घोडों पर सवार घुड़सवार चल रहे थे। उसके पीछे मजहब
का झंडा लेकर जायरीन चल रहे थे।
إرسال تعليق