लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के थाना निघासन क्षेत्र मे मोबाइल पर बात करने के
बाद बनी प्रेमिका से पहली बार मिलने गए एक किराना व्यवसाई को उसके परिवार वालों ने
बंधक बना लिया।
किराना व्यवसाई को छुड़ाने के लिये प्रेमिका के परिवार वालों ने पचास हजार
की फिरौती मांगी। फिरौती की रकम लेने पहुंचे व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया है।
प्रेमिका के परिवार के लोगों ने बंधक बनाये गए युवक को बस पर बैठा दिया। पहले से
एलर्ट पुलिस ने किराना व्यवसाई को बस से उतार कर हिरासत में लिया है। इस अनोखी
अपहरण की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के गांव कृपाकुंड
निवासी महेश ने बताया कि मेरा बाईस वर्षीया साला रोहित गुरूवार को पांच हजार रूपऐ
लेकर किराना की दुकान का सामान लेने के बहाने लखीमपुर गया था। देर शाम तक जब वह घर
नहीं लौटा तो परिवार के लोग बहुत परेशान हो गए। रात करीब दस बजे रोहित के मोबाइल से महेश के नंबर पर किसी फोन
किया कि रोहित का अपहरण हम लोगों ने कर लिया है। उसको छुड़ाने के लिये पचास हजार रूपए
की रकम देनी पड़ेगी। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि फिरौती की रकम लेकर फूलबेहड़
आ जाओ। अपहरण की घटना को सुनकर परिवार वाले सकते में पड़ गए। परिवार वालों ने
शुक्रवार तक का समय मांगा।
शुक्रवार की सुबह एक बार फिर महेश के नंबर पर अपहरणकर्ताओं का फोन आया।
परिवार वालों ने इतनी मोटी रकम देने में अस्मर्थता जताई। इस पर अपहरणकर्ताओं ने
बीस हजार से कम रकम न लेने की बात कहते हुए सारी रकम निघासन के एक व्यक्ति का
हुलिया बताते हुये रकम उसे देने को कहा। शुक्रवार की सुबह करीब ११ बजे वह व्यक्ति
पैसा लेने के लिये चैराहे पर पहुंचा तभी पहले से ही घात लगाए बैठी पुलिस ने उसे
दबोच लिया। पकड़े गये युवक ने बताया कि वह हमारे रिश्तेदार है। उन लोगों ने उधारी
की रकम लेने के लिये भेजा था। अपहरण की घटना की जानकारी नहीं थी।
पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के पास फोन पकड़े गये युवक से कराया कि उसे रकम मिल
गई है। रकम मिलने की बात को सुनकर अपहरणकर्ताओं ने रोहित को मोबाइल देकर निघासन
आने वाली बस पर बैठा दिया। पहले से ही बसों की खाक छान रही पुलिस ने रोहित को बस
से उतारकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को पकडऩे के बजाए रोहित व
झंडी के युवक को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।
इस बाबत एसओ आरपी सिंह से जानकारी करने पर उन्होने कहा कि रोहित व झंडी के
युवक को पूंछतांछ के लिए हिरासत में लिया है। पूंछतांछ के दौरान झंडी के युवक ने
बताया है कि उसकी ससुराल अपहरणकर्ताओं के पड़ोस में है। उन लोगों ने उसे फोन करके
उधारी के रूपए लेने की बात कही थी। पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया जाऐगा। फूलबेहड़ के
लोगों ने अपहरण नहीं किया था। सजा के तौर पर उससे रकम की डिमांड की थी।
إرسال تعليق