डीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण





लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने प्राथमिक विद्यालय नौरंगाबाद ब्लाक निघासन  का औचक निरीक्षण किया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक के सम्बन्ध मे जानकारी की तोे शिक्षामित्र सतीश कुमार दीक्षित ने बताया कि ए बी आर सी सी दलबिन्दर सिंह की बहन की शादी होने के कारण वह तीन दिन के अवकाश पर हैं तथा शिक्षामित्र व आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि सभी उपस्थित है, एवं डे स सभी छात्र-छात्राओं को वितरित कर दी गयी है तथा मिड डे मिल रोस्टर के हिसाब से बुद्धवार को खीर बनी है।

 शिक्षामित्र रामबेटी ने बताया कि विद्यालय मे शत-प्रतिशत बच्चे आते है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा देवी, लबली देवी, अपने कक्ष मे बच्चों को पढ़ाते हुए मिली। जिलाधिकारी ने बच्चों से कई प्रश्नों के उत्तर पूंछे जिसका सही उत्तर मिला।

इस पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए उन्होने बच्चों का उत्साह वर्द्धन किया और कहा कि बच्चों का शिक्षित होना अत्यन्त आवश्यक है, यह हमारे देश का भविष्य है, जो अच्छी शिक्षा प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करेंगे। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी निघासन डी पी पाल मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post