रेड क्रीसेंट सोसायटी ने बांटे कम्बल





लखीमपुर-खीरी। रेड क्रेसेन्ट सोसाइटी आफ इंडिया की ओर से गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कडकडाती ठंड में गरीबों को काफी संख्या में कम्बल बांटे गये।

संस्था के जिला प्रभारी डा जेड खान नें वताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद सिददीकी के दिशा निर्देश पर मोहम्मदी नगर व तहसील के ग्रामों धमौला, मगरेना, शंकरपुर, अकरवावाद, भूडाकलां, मोहम्मदी सरांय, सिसोरा, इब्राहीमपुर, बनका गांव, किरियारा, उम्मरपुर, मूडा गालिव, करौंदा, अल्लीपुर, अजान, मझिगवां, ममरी, दतेली में गरीवों को कम्वलों का वितरण किया गया।

 इस अवसर पर संस्था के संरक्षक इलियास आजमी, जिलाप्रभारी डा जेड खान, राजकुमार गुप्ता, वासिफ सिददीकी, मयंक शुक्ला, मो हाशिम, शिवम राठौर, हसन रजा वरकरती, फैयाज वेग सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post