कश्ती मे पहलवानों ने दिखाये अपने दांव पेंच





लखीमपुर-खीरी। गणतन्त्र दिवस के मौके पर जनपद की निघासन तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत लुधौरी विशाल कुश्ती दंगल का आयेाजन किया गया।

कुश्ती का उद्द्याटन भाजपा नेता कनक पाल राणा ने फीता काटकर किया दंगल मे 30 कुश्ती हुई जिसमे विजेताओ को पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक दिनेश गुप्ता ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के मौके पर ग्राम लुधौरी मे विशाल दंगल का आयेाजन किया गया। जिसमे दूर दराज से आये पहलवानो ने अपने दाव पेंच दिखाया।

 दंगल मे नत्था रकेहटी व राजू चैबे दुबहा के बीच मुकाबला जिसमे राजू चैबे ने नत्था की पटकनी देकर जीत हासिल की इसके बाद सुमेर बनवीरपुर और धर्मेन्द्र निघासन के बीच मुकाबला हुआ। जिसमे धर्मेन्द्र ने जीत हासिल की इसके बाद नजाकत रकेहटी और  सतीश कन्चनपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमे नजाकत रकेहटी ने जीत हासिल की।

इसके उपरान्त तरूण तिवारी महुआ तथा नजाकत रकेहटी के बीच मुकाबला हुआ जिसमे तरूण तिवारी ने जीत हासिल की इसके उपरान्त हासिम लालुपर तथा संजय बौधिया के बीच मुकाबला हुआ जिसमे हासिम लालुपर विजयी हुए इस दौरान आयोजक संजय गिरि ,पंकज व दिनेश गुप्ता सहित लोग मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم