जिलाधिकारी ने की अवमुक्त धनराशि की समीक्षा





लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल की अध्यक्षता मे कलेक्टे ट सभाकक्ष मे एन एच आर एम के अन्तर्गत गठित ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के ग्राम पंचायतों को अवमुक्त धनराशि के सम्बन्ध मे समीक्षा की गयी।

 जिसमे जनपद की समस्त विकास खण्डों की 995 ग्राम पंचायतों मे रू 9950000 प्राप्त, रू 4562000 व्यय तथा रू 5388000 अवशेष धनराशि। जिसमे विकास खण्ड मितौली का विवरण जीरो आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  मितौली डा द्वारा बताया गया कि ए एन एम पल्स पोलियो की डियूटी मे होने के कारण व्यय धनराशि की सूचना प्राप्त नहीं हो सकी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष्य कार्य कराये गये हैं किन्तु भुगतान नहीं किया गया है।

व्यय विवरण प्राप्त न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अवशेष धनराशि का तत्काल शत-प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करें। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी योगेन्द्र कटियार, समस्त विकास खण्डों के डा एवं एडीओं पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post