क्षेत्र भ्रमण कर विकास कार्याें की गुणवत्ता जांचेंगे जितिन प्रसाद





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी मे केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद दो दिवसीय भ्रमण पर दिनांक 04 जनवरी व 05 जनवरी को जनपद में पधार रहे है।

 केन्द्रीय मंत्री मोहम्मदी तथा कस्ता विधान सभा के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर सभाओं को सम्बोधित करेंगें तथा इस दौरान लोगों से मिलकर उनकी समस्यायें जानेगें तथा समस्याओं का तत्काल उचित निस्तारण करायेंगें। भ्रमण के दौरान केन्द्रीय मंत्री सांसद निधि तथा केन्द्रीय योजनाओं के द्वारा हो रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता की जांच भी करेंगें।

उक्त जानकारी पी सी सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने देते हुए उन्होने बताया कि केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद 04 जनवरी दिन शनिवार को मोहम्मदी विधान सभा में प्रातः 10ः30 बजे मोहम्मदी कस्बें में कांग्रेस नेत्री वैशाली अली के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद प्रातः 10ः50 पर ग्राम विश्वासी में और प्रातः 11 बजे ग्राम पिपरियाधनी, 11ः40 पर ग्राम रेहरिया, 12ः10 ग्राम दिस्तापुर, 12ः50 ग्राम साहबगंज, 1ः30 पर ग्राम शिवपुरी, 02 बजे ग्राम शंकरपुर, 2ः50 ग्राम बरखेड़ा, 3ः30 ग्राम गौरिया में गुरद्वारे में, 4ः10 ग्राम झखरा, 4ः50 पर ग्राम उमरपुर, 5ः10 पर ग्राम चढ़िया में सभायें करेंगें।

केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद दिनांक 05 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 10 बजे मैगलगंज रेलवे स्टेशन पर पहली बार रूक रही मोरध्वज एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगें, इसके उपरान्त दोपहर 12 बजे ग्राम हवसापुर 12ः40 पर बीरमपुर, 1ः20 पर ग्राम मैंगलगंज में गुरूद्वारा में सिक्ख संगत से लोगों से मुलाकात करेंगें।

इसके बाद मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त 2ः30 पर ग्राम जमुनिहा कढ़िले, 3ः20 ग्राम रहजनियां, 4 बजे ग्राम हैरमखेड़ा तथा 4ः30 पर ग्राम बरनईया फार्म में सभायें करेंगें।

Post a Comment

أحدث أقدم