प्रशांत और अनामिका ने जीता मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल का खिताब




लखीमपुर-खीरी। नगर के बहुचर्चित एवं प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानो के शिखर पर अपनी छवि रखने वाले बेस्ट बायो क्लासेज शिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव एव बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओ का विदाई समारोह आज शहर के एक पैलेस मे आयोजित हुआ।

वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ शिक्षण संस्थान के संचालक बृजेन्द्र प्रताप सिंह व संजीव कुमार वर्मा ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। वार्षिकोत्सव मे छात्र छात्राओ द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत किये गये। इसी क्रम मे बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा पूजा झा ने अपनी सुरीली आवाज मे सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रमो का सिलसिला जारी हो गया और देर शाम तक यह सिलसिला नियमित चलता रहा। इस मौके पर बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र शुभम त्रिपाठी व दीपांशू शुक्ला समेत अन्य छात्र छात्राओ ने भी मनमोहक गीत व गजले प्रस्तुत की।

 इसी कड़ी मे शिक्षण संस्थान के संचालक बृजेन्द्र प्रताप सिंह व संजीव वर्मा ने भी अपनी दोस्ती की मिशाल को पेश करते हुए अपनी दोस्ती की सलामती के लिए एक गीत प्रस्तुत किया। बी बी सी के वार्षिकोत्सव के दौरान बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओ को भावभीनी विदाई भी दी गई। विदाई समारोह मे संस्थान द्वारा मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे अलग अलग विषयों पर भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज कम्पटीशन के द्वारा सात जोड़ो का चयन किया गया जिसमे फेयरवेल के अंतिम चरण मे बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र प्रशांत पाण्डेय तथा छात्रा अनामिका मिश्रा ने क्रमशः मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल का खिताब जीता।

विदाई समारोह मे बीएससी तृतीय वर्ष के सभी छात्र छात्राओ को संस्थान के संचालक बृजेन्द्र व संजीव द्वारा प्रेरणा प्रसून प्रमाण पत्र देकर उनके भविष्य की उज्जवल भविष्य की गई। समारोह के दौरान बीएससी तृतीय वर्ष की शिवानी कनौजिया, एकता बाजपेई, एरा जैदी, सीमा, आरती, शैलजा तिवारी, पूजा गुप्ता, अंजली गुप्ता, उर्वशी दीक्षित, शीतल, नेहा, पारुल, शालिनी, शशांक शेखर तिवारी, जीशान अली, मो शारिक, रुद्र तिवारी, अरविन्द, शुभम सिंह चैहान, रोमेश सिंह, शुभम वर्मा, सौरभ तिवारी, अंकुर द्विवेदी, शोएब खां, जीतेन्द्र गुप्ता समेत बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं इण्टरमीडिएट के सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन सौम्या सिंह व अनुभव वर्मा के द्वारा किया गया। 

Post a Comment

أحدث أقدم