लखीमपुर-खीरी। कांगे्रस नेत्री वैशाली अली द्वारा शहर में ठण्ड से बचाव का
अभियान जारी है। बीती शाम कांग्रेस नेत्री ने शहर के जिला महिला चिकित्सालय में
अपने सहयोगियों के साथ पहंुचकर ठण्ड से कांपते महिला मरीजों के तीमारदारों व
चिकित्सालय स्टाफ महिला चिकित्सालय की डाक्टर यामिनी के हाथों अलाव जलवाया।
कांग्रेस नेत्री के बीती शाम 6ः30
बजे जिला महिला चिकित्सालय पहंुचते ही वहां मौजूद महिला मरीजों के तीमारादारों और
वहां मौजूद कुछ आशा बहुओं ने उन्हें घेर लिया। जब उन्हें यह बताया गया कि वैशाली
अली ठण्ड़ से बचने के लिए अलाव जलवाने आयी है तो सबने खुशी का इजहार किया। अलाव
स्थल पर मौजूद महिला अस्पताल के कुछ कर्मियों ने बताया कि जिला महिला चिकित्यालय
में वर्षो पहले कोयले की बड़ी अंगीठी तीमारदारों व स्टाफ को तापने के लिए कोयले
जलवाये जाते थे लेकिन अब यह सिर्फ कागजों पर ही चल रहा है।
Post a Comment