लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के गांव अदलाबाद में पिता की डांट
से क्षुब्ध होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया।
घायल अवस्था में उसे सीएचसी में भर्ती
कराया गया। हालत खराब होने पर जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी
के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव अदलाबाद निवासी जसंवत को किसी बात को लेकर उसके पिता
शंकर दयाल ने डांट दिया था। डांट से नराज जसवंत ने घर के सामने लगे पेंड़ में फांसी
लगा ली।
फांसी लगाते समय घर के किसी एक व्यक्ति ने उसे देख लिया, और फांसी का फंदा
काटकर घायल अवस्था में सीएचसी मे भर्ती कराया गया है।
إرسال تعليق