पहली व सोलह को आयोजित होगी मेगा लोक अदालत





लखीमपुर-खीरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि माह फरवरी मे आयोजित की जा रही शनिवारीय व रविवारीय लोक अदालत एवं ‘‘मेगा लोक अदालत‘‘ 01 फरवरी, 2014 दिन शनिवार को मजिस्ट्रेट सिविल जज के न्यायालयों मे आयोजित होगी।

 जिसमे लम्बित छोटे-छोटे ऐसे वाद जिनका निस्तारण सुलह समझौते, संस्वीकृति के आधार पर हो सकता है, के निस्तारण हेतु भोजनावकाश के पश्चात शनिवारीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतरिक्त इस प्राधिकरण के निर्देशन मे जनपद की तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा अपने-अपने तहसील परिसर मे 16 फरवरी. 2014 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा जिसमे वैवाहिक, पारिवारिक मोटर दुर्घटना, प्रतिकर 138 एन आई एक्ट, उत्तराधिकार, बिजली चोरी आदि वादों का निस्तारण किया जायेगा।

उन्होने बताया कि 16 फरवरी दिन रविवार को दीवानी न्यायालय परिसर मे मेगा लोक अदालत का आयोजन प्रातः11 बजे से किया जा रहा है। वाद कारियों से अपील की है कि वह अपने वादों को लोक अदालतों मे सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराकर लाभ उठायें। 



Post a Comment

Previous Post Next Post