लखीमपुर-खीरी। समाजवादी युवा जन शक्ति जागरण यात्रा लगातार तेहरवे दिन लगभग
500 कि के बाद साइकिल यात्रियों के साथ अजान पहूंची।
मुडा खालसा से चलकर यात्रा अमीर नगर
पहुची जहा यात्रा के स्थानिय लोगो ने यात्रा का जोर दार स्वागत किया अमीरनगर मे खीरी
लोक सभा के पहले चुनाव कार्यालय का उदघाटन यात्रा के नायक व प्रत्याशी रवि प्रकाश वर्मा
ने किया। इस मौके पर विधायक विनय तिवारी पुर्व विधायक कृष्ण गोपाल पटेल डा पूर्वी वर्मा
रमू वर्मा मोहम्मद सलाम मिर्जा तोकिर वेग राजेन्द्र भदोरिया शेर सिंह यादव विटटू प्रधान
सन्जय सिंह रामभरोसे प्रधान परमाई लाल इरफान जुवेर जमील मुन्सी सिंह यादव सहीत हजारो
स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यालय उदघाटन के पश्चात यात्रा मोहमद पुर रसुल पुर राजगढ देवरिया परसपुर
उमरिया मथना सुभास नगर होते हुये लन्दनपुर ग्रन्ट पहुची यहा प्रधान विकाश वर्मा ने
यात्रा के नायक रवी प्रकाश वर्मा को फूल माला पहना कर स्वागत किया। यात्रा के दौरान
जगह जगह पर हुई नुक्कड सभाओ मे रवी प्रकाश वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियो
की वजह से देश का नौजवान और किसान बहुत ही परेशान है किसान को सुनयोजित तरीके से उसकी
फसलो का वाजिव मूल्य नही दिलाया जा रहा है केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश सरकार की छवि
को खराव कर रही है।
इसके लिये उनहो ने विदेशो से कच्ची
चीनी का आयात किया और मिल मालिको से कहा है कि वे गन्ने की वजाये कच्ची चीनी से चीनी
बना सकते है दूसरी तरफ भाजपा किसान और नौजवाने को धर्म जाति और भाषा के नाम पर बांट
देना चाहती है किसानो और नोजवानो के वटने से इन पर्टियो को फायदा नही होगा यह फायदा
उन विदेशी कम्पनीयो को होगा जो भारतीय सशंाधनो को जमीनो को हडपना चाहती है इसलीये मे
आप लोगो से अपील करता हूं कि आने वाले चुनाव मे किसानो के नेता मुलायम सिंह यादव को
प्रधानमन्त्री बनायें ताकि उन विदेशी तकतो को भारत आने से रोका जा सके।
रैली में जगह जगह हुई दर्जनों नुक्कड़ सभाओं मे शशांक यादव जिला अध्यक्ष ने
उ कौशल विकास मिशन में युवाओं को पंजीकरण कराने
के लिए प्रोत्साहित किया और 25 जनवरी को गोला में होने वाले युवा महोत्सव के लिए आमंत्रित
किया।
सइकिल यात्रा में लगातार चलने वाले अजयपाल सिंह यादव बांकेगंज ब्लाक प्रमुख
इफितखार खां उर्फ गुडडू बाबू, तृप्ति अवस्थी, अरूण वर्मा, जसवंत वर्मा, प्रभात, अजय
सिंह,वेनजीर उमर, उदयभान सिंह, अंसार महलूद, भूपेन्द्र सिंह, संजीव वर्मा अनुराग पटेल,
उत्तम वर्मा,गुडडु यादव समेत हजारों कार्यकर्ता साइकिल समेत मौजूद रहे।
Post a Comment