लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना पलियाकलां क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस प्रशासन
द्वारा कस्बा व मुख्य मार्गाे पर चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में बीस मोटरसाइकिलों
के चालान किए गए और दो मोटरसाइकिलें सीज भी की गई।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को हिदायत भी दी। अचानक हुयी
वाहन चेकिंग से वाहन चालकों में हडक़ंप सा मच गया। पुलिस के उच्चाधिकारियों के
निर्देश पर थाना व कस्बा पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कस्बा के स्टेशन
चैराहे से लेकर संपूर्णानगर मार्ग सहित तमाम मार्गों पर वाहनों की चेकिंग की गई।
चेकिंग अभियान मे बाइकों को रोक कर उनके कागज चेक किए गए और बाइकों की
स्थिति देखी गई। शाम तक चले वाहन चेकिंग अभियान में कुल बीस बाइकों का चालान किया
गया जबकि दो बाइके सीज भी की गई।
एसओ पलियाकलां आर के यादव ने बताया कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने
वालों को किसी भी दशा मे बख्शा नहीं जाएगा और समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर
बाइकों के चालान किए जाएंगे।
Post a Comment