सुपरफास्ट पैसेन्जर ट्रेन मे बदमाशों ने की लूट





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी मे मैलानी-गोण्डा रेल प्रखण्ड पर संचालित गोण्डा-मैलानी सुपरफास्ट पैसेन्जर ट्रेन में बीती रात करीब आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने यात्रियों के साथ जमकर लूटपाट की।

विरोध करने पर बदमाशों ने दो यात्रियों को पीटकर जख्मी भी कर दिया। पीड़ित यात्रियों ने मैलानी पहुंचकर घटना की सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद खीरी मे मैलानी-गोण्डा रेल प्रखण्ड पर गोण्डा-मैलानी सुपरफास्ट 52259 अप पैसेन्जर ट्रेन करीब साढे दस बजे बेलरायां रेलवे स्टेशन पर पहुंची। बताया जाता हैं कि करीब आधा दर्जन सशस्त्र बदमाश इस ट्रेन में सवार हो लिये, रेलवे स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद जैसे ही बेलरायां के आउटर सिग्नल  पर पहुंची बदमाशों ने ट्रेन में बैठे यात्रियों को धमकाना शुरू कर दिया।

 बदमाशों की चहलकदमी देख ट्रेन में बैठे कुछ यात्रियों ने बदमाशों का विरोध किया जिस पर बदमाशों ने यात्रियों को जान से मार डालने की धमकी दी। सूत्रों की मानें तो ट्रेन में सवार तिकुनिया के बगिया मोहल्ला निवासी सन्तोष कुमार बीती रात किसी काम से ट्रेन में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे। इसी ट्रेन में लखीमपुर के टीचर्स कालोनी निवासी रजत सक्सेना भी मौजूद थे। जब इन दोनो यात्रियों ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने दोनो यात्रियों के साथ मारपीट की जिससे दोनों यात्री घायल हो गये।

 बदमाशों ने इनके पास से इक्कीस सौ रूपये की नकदी और मोबाइल आदि सामान लूट लिया। लूटपाट करने के बाद बदमाश दुधवा में ट्रेन से उतर कर भाग निकले। बदमाशों की लूटपाट का शिकार कुछ और यात्री भी हुये हैं जिनका पता नहीं लग पाया है।

 राजकीय रेलवे पुलिस मैलानी के चैकी इंचार्ज महेश सिंह ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि उन्हे यात्रियों द्वारा जानकारी मिली है परन्तु यात्रियों द्वारा तहरीर न देने के कारण मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है फिर भी जीआरपी अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है और ट्रेन की सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post