लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के थाना पलियाकलां क्षेत्र मे पुलिस ने बेचने के
लिए ले जा रहे पचास किलो प्रतिबंधित मांस को दो लोगों से बरामद कर पकडे गये लोगों
को जेल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की
दोपहर जनपद के पलिया थाना क्षेत्र मे चैकी पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग चिकनी
तलैया के समीप दो बोरों में भरकर कुछ सामान लेकर जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने
घेराबंदी कर दोनों लोगों को पकड़ लिया और मय सामान चैकी ले आई। पुलिस द्वारा तलाशी
लेने पर बोरों के अंदर मांस बरामद हुआ। जिसका वजन कराने पर मात्रा 50 किलो निकली।
पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर मांस का परीक्षण कराया तो वह प्रतिबंधित पशुओं का
मांस निकला।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों ने अपने नाम तौफीक पुत्र नसरूल्ला
निवासी भुड़वारा कोतवाली गोला हाल पता मोहल्ला राजेंद्र नगर, नीची भूड़, गोला व
रेहान खान पुत्र मझले खान निवासी मोहल्ला नीची भूड़, गोला बताया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक नगर
में मांस को बेचने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गये दोनों लोगों के खिलाफ संबंधित
धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया है।
Post a Comment