लखीमपुर-खीरी। जनपद के मितौली कस्बे में पौराणिक मेला श्री धनुष यज्ञ का
शुभारम्भ शिव बारात निकालकर किया गया।
शिव बारात में मितौली प्रधान दिनेश कुमार भार्गव की अगुआई में काफी संख्या
में टैक्टर ट्रालियों में बैठकर नागरिकों एवं बच्चो ने प्रभात फेरी निकाली। इसके
साथ मार्सल बोलरो मोटर साईकिल सवारों की भारी भीड़ भी शिव बारात के साथ देखी गई।
मेला धनुष यज्ञ के कार्यक्रमों मंे 17 जनवरी से दिन में रामलीला व रात्रि में
रासलीला का कार्यक्रम 27जनवरी तक दिखाया जायेगा और 29जनवरी को कब्बाली, 30जनवरी को
कवि सम्मेलन एवं मुशायरा, 31 जनवरी को सास्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों द्वारा
प्रस्तुत किया जायेगा तथा समापन कार्यक्रम मेला समिति के अध्यक्ष के द्वारा किया
जायेगा।
शिव बारात में मुख्य रूप से
फेरूलाल, प्रदीप शुक्ला, पप्पू मिश्रा राजकुमार शुक्ला, आलोक दीक्षित, सुरेश
शुक्ला, विपिन दीक्षित, संजय वर्मा, साजिद ठेकेदार कल्लू टेलर, कुलदीप, नीरज,
मौलाना, अशोक, सूरज, इस्तियाक अली, आदि कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों ने भागीदारी
की।
إرسال تعليق