लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मैलानी क्षेत्र मे बीते दिवस हुए हत्याकाण्ड
के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके घटना का खुलासा कर दिया।
पुलिस लाइन्स मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र
कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिवस थाना मैलानी क्षेत्र के
ग्राम जोखेपुर निवासी कय्यूम पुत्र रशीद ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई मो
इरशाद बांकेगंज से अपनी साइकिल की दुकान बन्द करके अपने साथी सत्यपाल पुत्र गेंदन
लाल निवासी ग्राम हरिपुर थाना मैलानी व जसकरन पुत्र उमराव निवासी छत्तीसपुर थाना
मैलानी के साथ वापस घर आ रहा था, वे तीनो जैसे ही गुलाब नगर मोड़ के पास पहुॅचे तभी
गन्ने के खेत में छिपे 04 बदमाशों ने अचानक उन पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे
उसके भाई मो इरशाद व सत्यपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा जसकरन गम्भीर रूप से
घायल हो गये एवं बदमाशों ने उनके पास से 03 साइकिल व 200 रूपया भी लूट लिये।
पुलिस ने इस सूचना के आधार पर थाना मैलानी मे 04 अज्ञात लोगोें के विरुद्ध
अभियोग पंजीकृत किया। पुलिस के मुताबिक पुलिस ने नाकाबन्दी करके हत्यारोपियों की
सघन तलाशी की जिसके दौरान आरोपी बुद्धपाल उर्फ फूलचन्द्र उर्फ फौजी पुत्र नन्दराम
निवासी ग्राम नेतापुर थाना सेहरामऊ उत्तरी, जनपद पीलीभीत, व नरसिंह उर्फ यादव
पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम बहादुर पुर थाना निगोही, जनपद शाहजहांपुर, तथा राम
बहोरे उर्फ गब्बर पुत्र करन निवासी ग्राम बहादुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को
गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा।
पुलिस ने आरोपी बुद्धपाल के कब्जे से 01 अदद् तमंचा 315 बोर व एक जिंदा
कारतूस, व नरसिंह एवं रामबहोर के कब्जे से एक-एक चाकू तथा घटना में लूटी गयी तीन
साइकिलें एवं 200 रूप्या नकद बरामद किया है। पकड़े गये तीनो आरोपियों ने अपने जुर्म
को स्वीकार लिया है। पुलिस ने तीनो के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं मे मुकदमा दर्ज
करके उन्हे जेल भेज दिया है।
إرسال تعليق