पहली से तीन तक हड़ताल पर रहेंगे कर अधिवक्ता संघ के सदस्य





लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश सरकार की व्यापारियो के प्रति बरती जा रही गलत नीतियो व वाणिज्य कर विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संघ के आवाहन पर स्थानीय कर अधिवक्ता संघ ने तीन दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

यह जानकारी देते हुए लखीमपुर कर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ए एम जाफरी ने बताया कि एक फरवरी से तीन फरवरी तक कर अधिवक्ता संघ के समस्त सदस्य न्यायिक कार्याे से विरत रहते हुए हड़ताल पर रहेंगे। इस सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एक फरवरी को जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा।

बैठक के दौरान एस एन गुप्ता, राजेश सक्सेना, एस एन पुरी, वी के पाण्डेय, अनिल अग्रवाल, राजेन्द्र यादव, पी पी शुक्ला, आकाश गर्ग, अब्दुल जमील, एस डी त्रिपाठी एडवोकेट सहित कर अधिवक्ता संघ के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post