लौह पुरुष की प्रतिमा हेतु लोहा एकत्र करने का सिलसिला जारी





लखीमपुर-खीरी। गुजरात के नर्मदा नदी तट पर बनने जा रही सरदार वल्लभ पटेल की 597 फिट ऊंची प्रतिमा के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लोहा एकत्र करने का सिलसिला जारी है।

 जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताआंे ने जनपद की पलिया विधानसभा मे बैठक कर लोगों को इस बाबत जानकारी देते हुए लोहा दान करने की अपील की। पलिया के मोहल्ला किसान प्रथम में आयोजित बैठक में शारदा लोधी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देशी रियासतों को भारत में जोडक़र उसे एक बनाने का काम किया था। अब नरेंद्र मोदी उनकी विशालकाय प्रतिमा के जरिए देश को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हम उन्हीं प्रयासों को अमलीजामा पहनाने के लिए निकले हैं।

इस दौरान उन्होंने मौजूद कार्यकर्ता व लोगों से लोहा दान देने की अपील की जिस पर तमाम लोगों ने लोहा एकत्र कर भाजपाइयों को सौंपा। इस मौके पर आरडी राय, उदयवीर सिंह, करूण मिश्रा, रामसागर लोधी, कैलाश लोधी, सुनील कुमार शर्मा, चंद्रिका प्रसाद, रामविलास विनोद लोधी, अनिल कुमार, सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post