लखीमपुर-खीरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों व
कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा मे मुस्लिम तुष्टीकरण के विरोध मे
जमकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी की अनुपस्थिति मे अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को
छब्बीस सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया।
तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार अखिल
भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख
मार्गाें पर प्रदेश सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहंुचकर
मुख्यमंत्री को सम्बोधित छब्बीस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन मे बोलते
हुए जिला संगठन मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार शिक्षा मे मुस्लिम
तुष्टीकरण कर रही है जो कि अन्य वर्ग के छात्रों के साथ अन्याय है, विद्यार्थी
परिषद इसका पुरजोर विरोध करता है।
प्रदर्शन को आगे सम्बोधित करते
हुए जिला संयोजक सूर्यान्श गुप्ता ने कहा कि मौजूदा सरकार केवल मुस्लिमों के लिए
विभिन्न लाभकारी योजनायें चला रही है जिससे अन्य वर्ग के गरीब छात्र छात्राओं का
भविष्य अंधकार मय हो रहा है। प्रदेश सरकार का विरोध करते हुए विद्यार्थी परिषद की
विंग यूथ अगेन्स्ट करप्शन के नगर संयोजक शुभम त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार
सिर्फ अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को ही बढ़ावा दे रही है, अन्य वर्ग के लोग क्या
गरीब नही होते है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे अल्पसंख्यक
तुष्टीकरण को लेकर विद्यार्थी परिषद ने अपना आन्दोलन छेड दिया है जिसके तहत आगामी
उन्तीस जनवरी 2014 को परिषद के सैकडो कार्यकर्ता लखनऊ पहंुचकर विधाानसभा घेराव करेंगे।
इसी क्रम मे कोषाध्यक्ष ललित पटेल ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए
कहा कि यदि छात्र कलम उठा सकता है तो वह देश के खातिर तलवार उठाने मे भी पीछे नहीं
हटेगा। विरोध प्रदर्शन को नगर मंत्री चन्दन मिश्रा, नगर संयोजक पीयूष बाजपेई,
पूर्व नगर संयोजक अमोघ वर्मा, नगर सहमंत्री रजनीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष ललित पटेल,
शिवम मिश्रा, जितेन्द्र अवस्थी, समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया।
मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन
मे परिषद ने राज्य के विश्वविद्यालयों मे एवं महाविद्यालयों मे लम्बित पदों को
अविलम्ब भरे जाने, इन्जीनियरिंग कालेजो, मेडिकल कालेजो मे शिक्षकांे की भर्ती,
बीएड और इन्जीनियरिंग कालेजो मे फीस तय होने के बाद भी छात्रों से की जा रही अवैध
वसूली को बंद करने व महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों मे संसाधनों की कमी को दूर
किये जाने तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं को
धार्मिक भेदभाव के आधार संचालित न करने समेत छब्बीस सूत्रीय मांग की है।
प्रदर्शनकारियों मे शशांक शेखर तिवारी, अभय, सौरभ दुबे, सर्वजीत, वरुण,
छात्र नेता नीरज समेत विद्यार्थी परिषद के अन्य पदाधिकारी व तमाम कार्यकर्ता शामिल
रहे।
إرسال تعليق