लखीमपुर-खीरी। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते जनपद
खीरी के गोला गोकर्णनाथ नगर के मोहल्ला ऊँची भूड़ मे एक मकान के छज्जे पर लगभग एक
सप्ताह से बिजली का खम्भा जर्जर हालत में टूटा पड़ा है।
इस सम्बन्ध
में कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों को सूचित किये जाने के बावजूद
भी अभी तक इस समस्या का कोई निदान नही हो सका। बिजली विभाग ने अपनी निष्क्रियता का
परिचय देते हुए उस खम्भे से जुडी लाइन को बंद कर मोहल्ले की बत्ती गुल करने का काम
किया।
Post a Comment