लखीमपुर-खीरी। जिला पंचायत सभागार मे पिछले पांच दिनों से चल रही स्वर्ण
जयन्ती शहरी रोजगार योजना के अन्तर्गत सामुदायिक विकास समितियों की कार्यशाला का
समापन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह मे जिलाधिकारी गौरव दयाल, अपर
जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह एवं डूडा परियोजना अधिकारी विजय दीक्षित मौजूद
रहे। प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन के लिए
गोमती जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष देवेन्द्र नारायण त्रिपाठी एवं सहयोगियों का
धन्यवाद व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यशाला की प्रशंसा की एवं इसे समाज के निर्बल वर्ग को सशक्त कर आगे लाने
का एक मजबूत माध्यम बताया। कार्यशाला के अन्त मे जिलाधिकारी ने कुल छः सामुदायिक
विकास समितियों की 240 समिति सदस्यों (महिला सदस्यों) को प्रमाण पत्र एवं एक-एक
हजार रू (मानदेय़़़ यात्रा भत्ता) के रूप मे वितरित किये।
इस कार्यशाला को आयोजक संस्था की
प्रतिनिधि प्रियंका ने बताया कि जनपद मे प्रथम चरण मे आयोजित कार्यशाला मे कुल 240
महिलाओं को 2 लाख 40 हजार रू एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम मे मौजूद
संस्था के प्रतिभागियों गौरव गुप्ता, ज्ञानेन्द्र सक्सेना एवं रंजीत ने बताया कि
द्वितीय चरण मे कार्यशाला गोला मे करायी जायेगी। जिसमे तीन विकास साम ुदायिक समिति की 120 महिला सदस्य एवं तृतीय चरण
मे मोहम्मदी के दो सामुदायिक विकास समिति की 80 महिला सदस्य हिस्सा लेंगी।
कार्यक्रम के अन्त मे जिलाधिकारी ने संस्था के सभी सहयोगी सदस्यों को गरीब
मलिन बस्तियों मे निवास कर रही महिला सदस्यों को जागरूक कर क्षमता बढ़ाने एवं सशक्त
बनाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए एवं नव वर्ष की शुभकामनायें दी।
Post a Comment