लखीमपुर-खीरी। इस साल पूस के महीने ने भले राहत दी हो लेकिन माघ महीने में
पड रही ठंडक ने लोगो को बेहाल कर रखा है।
इस कडाके की ठंडक से बचने के लिये जनपद के सिगाही नगर पंचायत ने कसबे के उन
आठ सौ गरीबो को कंबल बांटने का दावा किया है जो कि बेहद गरीब हैं। इस समय पड रही
कडाके की ठंडक से बचाव के लिये सिंगाही नगर पंचायत बोर्ड ने कसबे के आठ सौ गरीबो
आज नगर पंचायत के मैरिज हाल में चेयरपरसन
के प्रतिनिधि मोहम्मद कयूम व सभासदों कंबलो वितरण किया गया जिसमें 13 वार्डों मे
से हर वार्ड से सभासदो द्वारा पचास पचास
पात्रों का चयन किया गया और शेष एक पचास कंबलो के वितरण स्वयं चेयरपरसन के
प्रतिनिधि द्वारा किया गया।
इस कडाके भरी ठंडक में कबल पाकर गरीबों के चहरो पर खुशी की लहर दौड गयी और
इस दौरान सभासद जोगेन्द्र शाक्य, शिशिर गुप्ता, कीर्ति पन्त, मोबीन कुरैशी,
गिरिजेश ठठेर, शैकत अली, नरेन्द्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment