लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के थाना चन्दन चैकी क्षेत्र मे पुलिस ने एक व्यक्ति
के कब्जे से 210 ग्राम
चरस बरामद करने का दावा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना चन्दनचैकी के प्रभारी शैलेष सिंह मय
हमराही बल के क्षेत्र भ्रमण पर थे इसी दौरान उन्होने भौरा जंगल के पास एक व्यक्ति को
सदिग्ंध अवस्था में खड़ा देखा जब पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ करने के लिये उसके निकट
पहुची तो वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने कार्यवाही
करते हुए उस व्यक्ति को पकड़़ लियां।
Post a Comment