लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल के निर्देशानुसार जनपद मे 26 जनवरी,
2014 को गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। जिसमे विभिन्न
अधिकारियों को निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
डीएम ने बताया कि जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक कार्यालयों मे
ध्वजारोहण़ किया जायेगा। तथा गणतंत्र दिवस की गरिमा के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी
पूरी भव्यता उत्कर्षता के साथ आयोजित किये जांयेगे। डीएम ने तहसील एवं ब्लाक स्तर
पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम स्तर
पर ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं ग्राम प्रधानों को अपने-अपने ग्रामों मे आयोजित
होने वाले कार्यक्रमों मे बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित
किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस समारोह मे समस्त सरकारी भवनों
परिसरों की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से कराने के लिए लिए समस्त
अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व पंचायत, जिला पंचायतराज अधिकारी एवं समस्त
खण्ड विकास अधिकारी तथा कार्यालय अध्यक्ष सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात 8ः30 बजे प्रातः प्रभात फेरी, सरकारी, अर्द्ध सरकारी तथा
सार्वजनिक संस्थाओं के भवनांे पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान मे उल्लिखित
संकल्प का दोहराया जाना व स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनन्दन होगा। 9ः00 बजे प्रातः
महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण होगा। 9ः30 बजे प्रातः पुलिस लाइन मे प्रेड
का आयोजन स्तंत्रता संग्राम सेनानियों का अभिनन्दन एवं स्वतंत्रता संग्राम से
सम्बन्धित झांकियों का आयोजन तथा पुलिस लाइन से स्कूली बच्चों की परेड एन सीसी
स्काउट गल्र्स गाइड, होमगार्ड की सम्मिलित सम्बन्धी झांकियां आदि।
10ः00 बजे प्रातः समस्त शैक्षिक संस्थाओं मे ध्वजा रोहण़ एवं खेल-कूद का
आयोजन होगा। 10ः30 बजे प्रातः जिला चिकित्सालय मे मरीजों को फलों का वितरण किया
जायेगा। 11ः00 बजे जिला कारागार मे मरीजों को एवं आश्रम पद्धति विद्यालय मे फलों
का वितरण किया जायेगा। 11ः30 बजे 5 किमी स्लो साईकिल रेस महिला एवं पुरूष ओपेन
वर्गों मे स्पोर्टस स्टेडियम जिला खेल कार्यालय लालपुर मे होगा।
Post a Comment