लखीमपुर-खीरी। जनपद की तहसील पलियाकलां मे उपजिलाधिकारी पी के सिह ने
बताया कि शासन के निर्देशो के अनुक्रम मंे कम्प्यूटराइजेशन के तहत राशन कार्डो के
डाटा अपडेशन का कार्य 15 नवम्बर 2013 तक पूरा किया जाना था।
परन्तु अभी तक उपलब्ध कराये गये
राशन कार्डो के प्रिन्ट आउट का अपडेशन करके जमा नही किया गया, उचित दर विक्रेताओ
मे यह कृत्य दिये गये निर्देशो की स्पष्ट अवहेलना हैं जबकि कई बार पूर्ति लिपिक ने
समय समय पर अपडेशन कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। परन्तु अभी तक
फार्म नही जमा किए गए थे।
निलम्बित दुकानदारों में मितौली
ब्लाक के तीन आनन्द मोहन जम्हौरा,हरद्वारीलाल दानपुर, राम निवास नकारा तथा पसगवां
ब्लाक के सात कढ़िलेश अमरोलिया, रामऔतार खूटी बुजुर्ग, रामनरेश नया गांव, देवेनद्र
कुमार हन्नहा, ललित कुमार मैगलगंज, मुस्तफा बाइकुआं, कल्लू अलियापुर, उपरोक्त
दुकानदारों को अनियमितता के दृष्टिकोण से दुकान का अनुबन्ध पत्र तत्काल प्रभाव से
निलम्बित कर दिया गया।
إرسال تعليق