शोकाकुल परिजनो को सान्त्वना देने पहुचे भाजपा विधायक





लखीमपुर-खीरी। प्रगतिशील किसान व सरजू सहकारी चीनी मिल के उपाध्यक्ष रहे सरदार प्रीतम सिंह के पांच दिन पहले निधन होने से दुखी उनके परिजनांे के घर पर जाकर क्षेत्रीय विधायक ने उनको संतावना देकर परिवार को ढंाढस बधाया और मृतक की आत्म  शन्ति के लिये परमात्मा से दुआ की।

भाजपा विधायक अजय मिश्र टेनी ने जनपद के सिंगाही क्षेत्र के अंतर्गत नौरंगाबाद में प्रस्तावित आईआईटी कालेज की जमीन का भी निरंीक्षण किया। इलाके के प्रगतिशील किसान रहे स्व प्रीतम सिंह दुग्गा नौरंगाबाद क्षेत्र के प्रभाव साली किसान होने के नाते किसानों के दुखदर्द में हमेशा साथ रहकर किसानों के हित में कार्य करने वाले व्यक्तित्व के धनी इंसान थे  वह किसानो की अगुआई कर सरजू सहकारी चीनी मिल के उपाध्यक्ष के पद पर रहे। उनका देहान्त शनिवार को लंम्बी बीमारी के चलते हो गया था।

 आज क्षेत्रीय भाजपा विधायक अजय कुमार मिश्र ने उनके आवास नौरंगाबाद पहुच कर उनके बडे बेटे सरदार कुलदीप सिंह से मिल कर उनके पिता प्रीतम सिंह की मौत पर गहरा दुख प्रगट कर मौत के गम में डूबे उनके परिजनो को ढाढंस बधाया और उनकी आत्मा की शन्ति के लिये ईश्वर से प्रर्थना की।

भाजपा विधायक ने वहा से वापस आकर रास्ते में सिंगाही से करीब एक किलों मीटर की दूरी पर प्रस्तावित आईआईटी कालेज की जमीन का भी निरंीक्षण करते हुये कहा कि कालेज को पढुआ में खीचने का प्रयास हो रहा था जिस उन्होने अपनी कडी आपत्ति जतायी जिसके बाद इसके नौरंगाबाद में बनने का रास्ता साफ हो पाया है।  

Post a Comment

أحدث أقدم