लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र मे मुख्य बाजार से
सरेशाम सर्राफा व्यापारी नंदलाल के पुत्र अमित रस्तोगी के अपहरण के मामले में एसपी
समेत पूरे जिले का पुलिस फोर्स क्षेत्र के सुहेली बैराज से लेकर बम्हनपुर कस्बे तक
फैला रहा।
देर शाम तक अपहरर्णकर्ता का कहीं सुराग तक नही लग सका। पुलिस ने चार पहिया
तथा दुपहिया वाहनों की सघनता से तलाश की। धौरहरा के मुख्य बाजार से अमित के अपहरण
के बाद जिले मे हडकंप मच गया है। पुलिस अमित व उसका अपहरण करने वाले दोनो की तलाश
में दिन भर बम्हनपुर से सुहेली होते हुए जंगल के रास्ते से शीतलापुर, खैरीगढ
रास्ते पर थाना निघासन, सिंगाही, धौरहरा, तिकुनियां, पलिया के अलावा एसपी सतेंद्र
सिंह, सीओ निघासन यूपी सिंह आदि लोग तैनात रहे।
इस दौरान एसपी ने पुलिस फोर्स के
साथ सुहेली बैराज, टेढी घाट, धरमापुर के अलावा किले जंगल में काबिंग की। अपहरण के
मामले में यह कयास लगाया जा रहा है कि अमित का अपहरण पुलिस अभिरक्षा से फरार बंधी
बग्घा सिंह ने किया है हलांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही
है।
إرسال تعليق