दाउदपुर पहुची सपा की युवा जन शक्ति जागरण यात्रा





लखीमपुर-खीरी। युवा जन शक्ति जगरण यात्रा लगभग 50 किमी की यात्रा के वाद दाउद पुर पहूचीं हजारो यूवा कार्यकर्ता  यात्रा के नायक रवी प्रकाश वर्मा के  अगुवाई मे आगे बढते रहे यात्रा दरीया वाद,तिखडा चंदपुरा के पस्चात रडादेवरिया पहुची यात्रा का जगहा जगहा जोर दर स्वागत किया गया लोगो ने यात्रा के नायक रवी प्रकाश वर्मा को फूल मालाओ से लाद दिया।

 यात्रा के साथ विधायक रामसरन, विनय तिवारी पूर्व विधायक कृष्ण गोपाल पटेल, धीरेन्द्र वहादुर सिंह, मोन्टी पाल, अनुराग पटेल, अन्सार महलूद, इखतिखार खां, विजय पाठक, भुपेन्द्र सिंह, तृप्ति अवस्थी सहित पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे। रैली में जगह जगह हुई दर्जनों नुक्कड़ सभाओ मे कौशल विकास मिशन में युवाओं को पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्सिाहित किया।

 रडादेवरिया मे हूई जन सभा के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मन्त्री पवन पांडे ने जनता को सम्बोधित करते हुऐ कहा की भाजपा और आर एसएस प्रदेश मे साम्प्रदायिक्ता फेला रही है जिसके कारण लोगो के वीच नफरत फैला रही है समाजवादी यूवा कार्यकर्ता लोगो के घर घर जा कर सईकिल यात्रा के माध्यम से जागरूक करने का कार्य कर रही है यह सराहनीय है।  जन सभा को यात्रा के नायक रवि प्रकाश वर्मा ने सम्वाधित करते हुये कहा की ये यूवा नोजवान लाल टोपी पहन कर हाथो मे समाज वादी पार्टी का झन्डा थाम कर लोगो को यह सन्देश देना चाहते है की हमारे देश का नौजवान और किसान वहोत ही खतरनाक स्थीत मे फसता जा रहा है 1947 मे जो कम्पनियां देश छोड कर गयीं थी वे 2014 के वाद फीर से वापस आना चाहती है।

 श्री वर्मा ने कहा की पिछाले महीने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखीमपुर आये थे वसतौली के किसान ने आत्म हत्या की थी लखीमपुर आकर  राजनाथसिंह यह क्षूठ वोल गये की किसान के गन्ने का भूगतान ना होने के कारण उसने आत्म हत्या की जव की उसकी जेव मे मीले पर्चे मे याह मीला था उसकी रीड की हडडी मे परे सानी थी राजनाथ सिंह ने याह नही वताया केन्द्र सरकार ने गन्ने के विकल्प के रूपमे विदेशो से कच्ची चीनी भारी मात्रा मे आयात की है।

 यह भी नही वताया एफ डी आई जेसी विदेशी कम्पनियां पुनाह भारत मे आ रही है जो हमारे व्यपारीयो को वरवाद कर दे गी उनहो ने याह भी नही वताय भाजपा सासित राजय छतीस गड मे विकाश के नाम पर 70 गांव को जवरन खाली करा कर उनकी जमीने विदेशी कम्पनियो को वेच दी उनहो ने याह भी नही वताया की हिन्दुस्तान का रूप्या दीवालीया हो गया है दिनभर पसीना वहाने पर मिलने वाली मजदूरी से अपने बच्चो को आधा गीलास दूध भी नही पीला खरीद सकता है सभा समापवि के वाद यात्रा बेलहा सिकटिहा फुटहा करसौर रोजा सुल्तान पुर जोहरागुजरा होते हुये दाउद पुर पहुची।

Post a Comment

أحدث أقدم