लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत ढखेरवा कस्बे से धौरहरा
जा रही प्राइवेट बस यूनियन की एक बस के पहिया के नीचे क्लीनर के आ जाने से वह बुरी
तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जिला मुख्यालय स्थित चिकित्सालय मे भर्ती कराया
गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम थाना निघासन के ढखेरवा कस्बे से एक प्राइवेट
बस चालक सवारियों को भरकर धौरहरा जा रहा था। बस मे अधिक सवारियां होने के कारण बस बांई
तरफ के आगे के टायर में कुछ आवाज आने लगी। चालक ने बस रोंककर उसे देखने के लिए बस के
क्लीनर जितेंद्र उर्फ गुड्डन उम्र १५ वर्ष निवासी लखाही थाना निघासन को भेजा।
जितेंद्र बस से उतरकर अगली पहिया देख ही रहा था कि इसी बीच चालक ने बस आगे
बढ़ा दी, जिससे वह बस की पिछली पहिया उसके ऊपर से होकर गुजरती हुई निकल गई। घायल अवस्था
में उसे लखीमपुर में जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो
गई।
إرسال تعليق