लखीमपुर-खीरी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद तीन
दिवसीय दिनांक 23 जनवरी, 24 जनवरी व 25 जनवरी को भ्रमण पर जनपद में पधार रहे है।
केन्द्रीय मंत्री 23 जनवरी दिन
वृहस्पतिवार को मोहम्मदी ब्लाक तथा 24 जनवरी दिन शुक्रवार को कस्ता विधान सभा के
बेहजम ब्लाक और 25 जनवरी दिन शनिवार को मितौली ब्लाक के दर्जनों गांवों का भ्रमण
कर सभाओं को सम्बोधित करेंगें तथा इस दौरान लोगों से मिलकर उनकी समस्यायें जानेगें
तथा समस्याओं का तत्काल उचित निस्तारण करायेंगें।
भ्रमण के दौरान केन्द्रीय मंत्री सांसद निधि तथा केन्द्रीय योजनाओं के
द्वारा हो रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता की जांच भी करेंगें। उक्त जानकारी पीसी
सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने दी।
Post a Comment