लखीमपुर-खीरी। पब्लिक इण्टर कालेज में चोरों ने कम्प्यूटर रुम का ताला आरी
से काटकर उसमें रखें चार कम्प्यूटरों पर अपना हाथ साफ कर दिया।
घटना की सूचना प्रधानाचार्य आत्म
प्रकाश दीक्षित ने पुलिस को दे दी है। मालूम हो कि गत एक वर्ष पूर्व भी पब्लिक
इण्टर कालेज को चोरों ने निशाना बनाते हुए कम्प्यूटर रुम में रखे यूपीएस पर हाथ
साफ किया था।
शनिवार की रात पब्लिक इण्टर
काॅलेज में चोरांे ने धाबा बोलते हुए कम्प्यूटर रुम के तालें को आरी से काटते हुए
उसमें रखे चार कम्प्यूटर सिस्टिमों पर हाथ साफ कर गए।
إرسال تعليق