लखीमपुर-खीरी। जनपद के बिजुआ कस्बे में निर्माणाधीन बालाजी मन्दिर प्रांगण
में कस्बे के व्यापारियो के सहयोग से मकर संक्राति के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन
किया गयां। दिन भर चले इस भण्डारे में हजारो की संख्या में पहुचकर भक्तो ने प्रसाद
ग्रहण किया।
पड़रिया तुला कस्बें में बन रहे
बालाजी मन्दिर पर मंगलवार को आंखड पाठ के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाता
हैं। लेकिन इस बार मकर संक्राति के होने से कस्बे व क्षेत्रवासियो ने एकजुट हो
खिचडी भेज का आयोजन किया जिसमें सुबह से ही नीरज सिंह के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र
में खिचड़ी भोज में भारी से भारी संख्या मंें पधारने का अनुरोध किया गया।
मन्दिर प्रांगण में सुबह आंखड पाठ के समसपन के बाद शुरू हुआ खिचड़ी भोज देर
रात तक चलता रहा जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्वालुओ ने पहुचंकर खिड़ी भोज का
आनन्द लिया। इस खिचड़ी भोज में मुख्य रूप् से प्रेम गुप्ता,पवन गुप्ता,नीरज
सिंह,महेन्द्र भारद्वाज,गौरव शुक्ला,श्यामल सिंह,प्रवीण गोयल, जय प्रकाश,प्रेम
प्रधान,राजू गोयल,रामजीत सिंह, नीरज गुप्ता,ललित गुप्ता, व दिनेश गुप्ता ने किया।
إرسال تعليق