दुकान के बाहर खड़ी बाइक चोरी





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना पलिया क्षेत्र मे बीती रात बाजार में एक दुकान के बाहर खड़ी बाइक को चोर उड़ा ले गए। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दे दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पलिया मे नगर के मोहल्ला इंदिरानगर निवासी मिसबाउद्दीन खां बीती शाम करीब साढ़े आठ बजे बाजार में किसी काम से गए थे। मेला सिंह रोड पर दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर वह सामान खरीदने लगे, इतने में चोर बाइक को उठा ले गए। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आए, तो मौके से बाइक गायब देखकर हड़बड़ा गए।

काफी तलाशने के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं लगा। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दे दी गई है।

Post a Comment

أحدث أقدم