चुनाव हेतु बनाये गये प्रभारी अधिकारी व कन्ट्रोल रुम





लखीमपुर-खीरी। अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्या शंकर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव दयाल के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 को सकुशल एवं विधिवत सम्पादित कराये जाने हेतु जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त व वक्फ निरीक्षक को प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोलरूम, शिकायत प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम की तत्कालिक व्यवस्था हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय मे स्थापित काल सेंटर के दूरभाष संख्या-05872/271127 को ही कन्ट्रोल रूम के रूप मे प्रयोग करने के निर्देश दिये है।

एडीएम ने बताया कि निकट भविष्य मे पूर्व निर्वाचनों की भाॅति कन्ट्रोल रूम कलेक्टेट मे नए दूरभाष नं के साथ संचालित कराके स्थापित करा दिया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post