बार एसोशिएसन की वार्षिक बैठक मे प्रस्तुत हुआ आय व्यय का ब्यौरा





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी की पलिया तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में बार एसोसिएशन के दूसरे गुट की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें सदन के बीच आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और चुनाव कार्यक्रम तय किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी को मतदान होगा और इसके उपरांत मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। अध्यक्ष श्रीष द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक की शुरूआत आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ हुई। जिसमें कोषाध्यक्ष धर्मराज शाक्य ने सदन के सामने बार की साल भर की आय और खर्च का ब्यौरा पढक़र सुनाया।

 उन्होंने बताया कि बार को कुल एक लाख आठ हजार 645 रूपए की आय हुई। जिसके सापेक्ष 67 हजार 915 रूपए खर्च में आए। इस प्रकार बार को 40 हजार 730 रूपए की बचत हुई। इसके उपरांत बैठक मे चुनाव पर चर्चा की गई जिसमें चुनाव कार्यक्रम तय किया गया। जिसके लिए 24 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 25 जनवरी को मतदाता सूची पर आपत्ति व निस्तारण के उपरांत 27 व 28 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

29 जनवरी को नाम वापसी व नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 31 जनवरी को मतदान होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार मेनरो को बनाया गया है। जिनकी देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी।

बैठक में मधुसूदन तिवारी, जीवन प्रकाश मेनरो, जय प्रकाश चैबे, अरविंद गुप्ता, इंतजार हुसैन खान, जावेद अख्तर, यतेंद्र अवस्थी, अर्जुन लाल, खुर्शीद आलम, मोहम्मद युनूस, श्रवण कुमार वर्मा, एमयू खान, नईम अहमद, सतीश सिंह, प्रदीप यादव, परविंदर भार्गव, जयप्रकाश चैबे सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post