लखीमपुर-खीरी। रेड क्रेसेंट सोसायटी आॅफ इण्डिया द्वारा भीषण शीतलहर के
चलते जिले भर में गरीबों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है।
सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद सिद्दीकी ने बताया कि सेवा ही धर्म का
मकसद लेकर चलने वाली रेड क्रेसेंट सोसायटी द्वारा आगामी दो मार्च जनपद की तहसील धौरहरा
मे स्थित एक जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में द्वितीय सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह
का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारियां जोरो पर चल रही है।
श्री सिद्दीकी ने आम जनता से भी
अपील की है कि यदि उनके पास-पड़ोस या जानकारी में कोई ऐसे निर्धन व्यक्ति है, जोकि अपनी
विवाह योग्य बेटी की शादी आर्थिक धनाभाव के कारण कर पाने में असमर्थ है, तो ऐसे
लोगो के पंजीकरण फार्म भरवाकर पन्द्रह फरवरी तक संस्था के सम्बन्धित कार्यालय में
जमा करवा दें। उन्होंने बताया कि शादी स्वंय तय करनी होगी।
إرسال تعليق