तीन दिवसीय प्रशिक्षण मे दी गई आत्म निर्भर रहने की प्रेरणा





लखीमपुर-खीरी। जनपद के निघासन कस्बे के कुमारी शोभारानी स्कूल में स्काउट गाइड़ कार्यक्रम का आज समापन हो गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने तंबू कनात लगाकर बेहतर प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण लेने के बाद छात्र व छात्राओं को स्काउट गाइड़ का प्रमाण दिया। स्काउट गाइड़ कमिश्नर अनिल झा की अध्यक्षता में शोभारानी स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट गाइड़ प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान अनिल झा ने बच्चों को गरीब व असहाय लोगों की मदद करने, खेल कूद से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुये आत्म निर्भर रहने की प्रेरणा दी।

 कार्यक्रम के अंतिम दिन बच्चों को कैंप लगाने के बारे में बताया गया। छात्राओं को गाइड़ ट्रेनर रजनी, कामनी अवस्थी तथा छात्रों को स्काउट ट्रेनर अंकित अग्रवाल ने प्रशिक्षण दिया। बेहतर कैंप लगाने पर टोलीनायक मनदीप कौर व उपटोली नायक प्रिया वर्मा, नरायन सिंह उपटोली को बधाई दी गई। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य किशोरी लाल, उमा जायसवाल, गौरव मिश्रा, अनूप गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم