खाना गर्म करते समय फटा सिलेण्डर, एक की मौत





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत गांव बरोठा में ठंडा खाना गरम करते समय गैस सिलेंडर फटने से प्रधानपति के छोटे भाई की मौत हो गई।

 परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया है। गैस सिलेंडर के जोरदार धमाके से परिवार में अफरा तफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनकर परिवार समेत आस पास के लोग एकत्रित हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरोठा के प्रधानपति राजेश कुमार का छोटा भाई सोनू (१८)जिला पंचायत इंटर कालेज में इंटरमीडिएट का छात्र है। वह सोमवार की सुबह करीब नौ बजे गैस सिलेंडर पर ठंडा खाना गरम कर रहा था।

 इसी बीच गैस लीकेज होकर जलने  जलने लगी। सोनू ने जल रहे सिलेंडर को बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। सिलेंडर में लगा रेगुलेटर सोनू के सीने में जा धंसे। सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर परिवार के लोग आ गये।

 घायल सोनू को जमीन पर पड़ा देखकर उसे उठाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बेटे की मौत से पिता विजय कुमार व उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Post a Comment

Previous Post Next Post