डीएम ने किया वाई0डी0 कालेज के वार्षिकोत्सव का उदघाटन





लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने युवराजदत्त महाविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार मे वार्षिक उत्सव 2014 का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं अध्यक्ष राजा बी एन डी सिंह ने जिलाधिकारी का स्वागत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा आर के सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिताओं मे बढ-़चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी और कहा कि ऐसी प्रतिभागिता व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य है। छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति अत्यन्त जागरूक रहना चाहिए, शिक्षा ही समाज का आईना होती है।

आयोजन सचिव डा योगेश कुमार अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग ने बताया कि 09 जनवरी, 2014 को कबडडी व बैडमिण्टन एवं पुरूष व महिला दोनों टीमें भाग लेंगी तथा 10 जनवरी,2014 को सांस्कृतिक कार्यक्रम गतिविधियों पर केन्द्रित है, जिसमे गायन व नृत्य एकल व समूह शामिल होंगे। 11 जनवरी,2014 को होने वाले समापन समारोह मे एथलेटिक्स, क्रिकेट का आयोजन होगा। उदघाटन समारोह मे महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आकांक्षा मिश्र बी काम, प्रिया गौतम एम ए, पूजा बी एस सी एवं रागनीराज बी एस सी ने सरस्वती स्तुति गान व स्वागत गान प्रस्तुत किया। डा एस के दुबे विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग ने कार्यक्रम का संचालन किया। 

Post a Comment

أحدث أقدم