लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नरेन्द्र को नमन
टूर्नामेन्ट जोकि खेलेगा युवा जीतेगा भारत की सोच पर आधारित है टूर्नामेन्ट का
क्वाटर फाइनल मैच तेईस जनवरी को वाईडी कालेज के मैदान में खेला जायंेगा।
मैच का उद्घाटन नगर पालिका
अध्यक्ष डा इरा श्रीवास्तव द्वारा सुबह 10 बजे होगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के
जिला महामंत्री प्रशान्त राजवंश ने बताया कि 23 जनवरी को दो मैच खेले जायेगे।
إرسال تعليق