लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी मे बहुजन समाज पार्टी के एम एलसी आरएस कुशवाहा ने
निघासन विधानसभा के अंतर्गत गांव तारानगर में विद्युती करण के कार्य का शुभारंभ
किया।
इस दौरान उन्होने कहा कि सपा
सरकार में पूरा प्रदेश जल रहा है। चारों तरफ अराजकता का बोल बाला है। निघासन
विधानसभा के गांव तारानगर में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत भगवान बुद्व के चित्र पर
माला चढ़़ाकर की गई। इस दौरान अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुये एमलसी आरएस कुशवाहा
ने कहा कि सेमरा बाजार, दुलही पुरवा बल्लीपुर, बिचपरी, रायपुर, भंगइया चाट, करमू
पुरवा, बस्तीपुरवा, बेनीपुरवा, जगनपुरवा आदि गांवों में एमलसी निधि से बिजली लगाने
का काम किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि सपा सरकार बनते ही गुंडे माफिया हावी हो जाते है। हर स्थान
पर बेशकीमती जमीनों पर कब्जा चल रहा है। दिन दहाड़े हत्या, चोरी लूट और राहजनी से
पूरा प्रदेश दहशत में है। उन्होने कहा कि कांगे्रस ने अधिक मंहगाई करके लोगों का
जीना दूभर कर दिया है।
इस मौके पर सिंगाही के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद कयूम, प्रधान संघ के ब्लाक
अध्यक्ष प्रहलाद भार्गव, जोखन लाल निषाद, असहाब अली सिद्दीकी, रामकुमार मौर्य आदि
लोग मौजूद रहे।
Post a Comment